इंदौर । स्वच्छ इंदौर सुरक्षित इंदौर मुहिम के तहत इंदौर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी सिलसिले में जिला प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग द्वारा सेफसिटी कार्यक्रम के अंतर्गत गैर सरकारी संस्था न्यू जीवन छबी सेवा संस्थान के माध्यम से आज विशिष्ट स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. एस.एम.इकबाल और संस्था की संचालिका सोनू झा भी मौजूद थी। कार्यक्रम में युवाओ को 181 ,1098,100 और अन्य विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर बताए गये। मुख्य वक्ता के रुप मे डॉ. सारिका दीक्षित द्वारा महिलाओ की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। डोमेस्टिक वायलेन्स, वन स्टॉप सेंटर की जानकारी भी दी गई। इस कार्यक्रम मे संस्था की सदस्य वंशीता झा भी उपस्थित थी। नोडल अधिकारी डॉ वंचना सिंह परिहार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार पूरे शहर में किये जा रहे हैं।
इंदौर
युवाओं को महिलाओ की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
- 23 Apr 2022