इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में बर्फानी धाम के पीछे रहने वाले एक युवक और युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। युवक के परिजनों का कहना है कि युवती युवक को राखी बांधती थी। हालांकि मामला संदिग्ध लगा रहा है और पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कल रात सौरभ पिता कल्याणसिंह चांदाना और कृतिका पिता शैलेंद्र गर्ग को उनके परिजन गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। दोनों का डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। दोनों ने कोई जहरीली वस्तु खाई थी। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवाकर जांच शुरू की। सौरभ के पिता का कहना है कि युवती उनके बेटे को राखी बांधती थी। इसके अलावा उन्हें और कोई जानकारी नहीं है। मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चल सकेगा।
इंदौर
युवक और युवती ने जहर खाकर दी जान
- 06 Sep 2021