इंदौर। समीपस्थ औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र की चौपाटी पर रहने वाले 18 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि चंद्रिका पिता बसु यादव (18) अपने रविवार को अपने कमरे पर खाना बना कर लेटा और बेहोश हो गया। इस दौरान उसके दोस्त उसे तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से पीथमपुर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन राम कृपाल यादव ने बताया कि चंद्रिका यादव रविवार शाम को काम से लौटने के बाद घर पर खाना बनाने के बाद फोन पर परिजनों से बिस्तर पर लेट कर बात कर रहा था। इसके बाद उसके दोस्तों ने जब खाना खाने के लिए आवाज लगाई, तो उसका कोई जवाब नहीं आया। पास जाकर देखा तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। इसके बाद उसे तुरंत 108 की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। शव को पीएम के बाद उतरप्रदेश के बलरामपुर ले जाया जाएगा।
इंदौर
युवक की अज्ञात कारणों से मौत
- 16 Jul 2024