इंदौर। शहर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ऋषि वाजपेयी (24 साल) के पास पाकिस्तान के नंबर से कॉल आया। यह व्हॉट्सएप कॉल था और इस पर पुलिस जैसी कोई इमेज दिख रही थी। इसलिए स्टूडेंट ने कॉल रिसीव कर लिया। फोन उठाते ही सामने से आवाज आई ऋषि तुमने 35 लाख रुपए का लोन लिया था, उसे अब तक क्यों नहीं चुकाया? यह कॉल पाकिस्तान से आया था।
यह सुनते ही ऋषि पहले तो घबराया फिर संभलते हुए कहा मैंने कोई लोन नहीं लिया। लेकिन कॉलर नहीं माना। उसने मामला सेटल करने के लिए 280 यूके पाउंड (करीब बीस हजार रुपए) की मांगे। कहा कि बाकी पैसा बाद में चुका देना। लेकिन ऋषि अपनी बात पर अड़ा रहा। दोनों की बातचीत यहीं खत्म हो गई।
दो दिन बाद ऋषि की कॉण्टेक्ट लिस्ट हैक हो गई। उसकी कॉण्टेक्ट लिस्ट से चार लोगों के व्हॉट्सएप नंबर पर लगी डीपी के फोटो को क्रॉप करके अश्लील फोटो जोडक़र वायरल कर दिए। यह फोटो उसी पाकिस्तानी नंबर से वायरल किए गए थे, जिस नंबर से लोन की रिकवरी के लिए ऋषि के पास फोन आया था।
बदमाशों ने ऋषि के अलावा ये डीप फेक फोटो उन चारों लोगों को भी भेज दिए गए, जिनकी डीपी से फोटो लिए थे। इन्हें ऋषि के नंबर से से भेजा गया था। लिहाजा वे ऋषि को फोन लगाने लगे। इस पूरे घटनाक्रम से घबराए ऋषि ने एडवोकेट कृष्णकुमार कुन्हारे और डॉ. रूपाली राठौर के साथ गुरुवार को पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता से पूरे मामले की शिकायत की। ऋषि ने चारों मामलों के साथ वसूली के लिए आए नंबर की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है। पुलिस कमिश्नर ने जांच का आश्वासन दिया है। इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि यह डिजीटल अरेस्ट और सेक्सटॉर्शन से अलग तरह का मामला है।
इंदौर
युवक की कॉन्टैक्ट लिस्ट पाकिस्तान से हैक, 35 लाख नहीं दिए तो अश्लील फोटो वायरल किए
- 30 Aug 2024