Highlights

इंदौर

युवक की कार के कांच फोड़े

  • 21 May 2024

इंदौर । विनोबा नगर में दो बदमाशों ने गुंडागर्दी करते हुए एक युवक की कार के कांच फोड़ दिए, युवक ने आपत्ति ली तो उस पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया। पलासिया थाने में  अंकित स्नेही पिता शरद कुमार निवासी विनोबा नगर बड़ी ग्वालटोली की शिकायत पर आरोपी सुरेंद्र बौरासी और उसके एक साथी के खिलाफ तोडफोड़ और मारपीट -हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अंकित ने पुलिस को बताया कि उसने दोपहर में देखा तो उसकी कार के कांच फूटे हुए थे और गाड़ी के सामने सुरेंद्र बौरासी और उसका एक साथी खड़े थे। फरियादी अंकित ने सुरेंद्र से कहा कि गाड़ी के कांच क्यों फोड़े तब सुरेंद्र ने गाली देते हुए अपने साथी के साथ अंकित पर हमला कर दिया। अंकित ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।