Highlights

खरगोन

युवक को कॉलर पकड़कर थाने ले गई युवती, पुराने प्रेम-प्रसंग को लेकर बीच बाजार में हंगामा

  • 03 May 2023

खरगोन। खरगोन में एक युवती बीच बाजार में युवक की कॉलर पकड़कर उसे थाने ले गई। लड़की के साथ उसके परिजन भी मौजूद रहे। उन्होंने बीच बीच में युवक के साथ मारपीट भी की। सरेराह हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखकर हर कोई हैरान रह गया।  कई लोगों ने इसके वीडियो बना लिए, जो अब सामने आ रहे हैं।
लड़की ने युवक पर प्रताड़ित और धमकाने का आरोप लगाया। वहीं युवक ने भी युवती पर बेवजह भरे बाजार में मारपीट करने और अपमानित करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बिस्टान रोड पर जब वह पिता के साथ बाइक में पेट्रोल डलवा रही थी, उसी दौरान युवक आया और धमकाने लगा। विवाद बढ़ गया। जिसके बाद युवती, उसे पकड़कर थाने ले गई। थाने में भी हंगामे की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कराया।
प्रेम-प्रसंग का है मामला-
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही युवती और युवक बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती ने साल 2021 में युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था।
राजीनामे का दबाव बना रहा युवक-
युवती के मुताबिक आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी कहता रहा कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन उसने शादी नहीं की। इसके बाद उसने आरोपी युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। युवती का कहना है कि युवक उसे प्रताड़ित कर रहा है और उस पर राजीनामे का दबाव बना रहा है।
दो पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज-
खरगोन कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, वहीं युवक ने युवती के परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।