Highlights

इंदौर

युवक के खिलाफ महिलाएं पहुंची थाने,   आए दिन करता है विवाद,प्रकरण दर्ज

  • 23 Aug 2024

इंदौर।  लसूडिय़ा इलाके में आए दिन विवाद कर धमकी देने वाले एक युवक से  परेशान महिलाएं लसूडिय़ा थाने पहुंची। महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिर तार कर लिया। थाना लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक मामला सिंगापुर ग्रीन व्यूह प्रीमियम कालोनी का है। पुलिस ने फरियादी नेहा शर्मा, सुनीता बीसे,रेणु तोमर, कृष्णा बाई, नारायण राजपूत,कृष्ण गोपाल चौबे,उधमसिंह बीसे,राहुल शर्मा आदि रहवासियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील राजपूत निवासी सिंगापुर ग्रीन व्यूह प्रीमियम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में रहने वाला आरोपी सुनील आए दिन विवाद करता है और मोहल्ले की महिलाओं को गालियां देता है। मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है वह कहता है कि मैं एक दिन किसी को मार दूंगा या तुम लोगों के नाम से फांसी लगा लूंगा। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उस पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्रवाई की गई है।