Highlights

इंदौर

युवक की गोली मारकर हत्या

  • 13 May 2024

इंदौर। आजाद नगर में रविवार में रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को अस्पताल भेजा। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरिफ खिलजी ने मोईन खान को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मोईन के भाई ने प्रेम विवाह किया था, जिस वजह से इस तरह के विवाद की स्थिति बनी थी। गोलीकांड के बाद जब युवक का शव एमवाय अस्पताल लाया गया तो युवक के स्वजन ने हंगामा किया।
आरोपी ने मोईन को गोली मारने की धमकी दी थी। स्वजन ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस थाने वाले आरोपितों को चाय पिलाते और छोड़ देते हैं। इस लापरवाही ने मेरे जवान बच्चे को मार डाला। उल्लेखनीय है कि 24 घंटे में शहर में हत्या का यह दूसरा मामला हुआ।