इंदौर। शहर में लगातर दूसरे दिन हत्या हो गई। सोमवार देर रात रेडियो कालोनी के तारघर के पास ओटले पर दोस्तों के साथ बैठे एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से दूर है। घटनास्थल पश्चिम एसपी के बंगले से 300 मीटर दूर है। इसम मामले में पुलिस को परिचित पर शंका है। पुलिस पुरानी रंजिश के बिंदु पर भी जांच कर रही है।
मृतक कपिल मेव (38 ) प्रापर्टी का व्यवसाय करता है। कपिल अपने दोस्त हरीश परमार और पंकज के साथ ओटले पर बैठा था। तबी बाइक सवार चार युवक उनके पास आए और एक युवक ने पूछा कि तुम लोग हमें जानते हो क्या? तीनों दोस्तों ने कहा नहीं जानते है। इसके बाद बाइक सवार वहां से निकल गए। उन्हीं में से एक युवक 15 मिनट बाद वापस उनके पास आया और कुछ कहे बगैर कपिल का गला चाकू से रेत दिया और भाग गया। कपिल को उसके दोस्त एमवायएच अस्पताल लेकर गए, लेकिन खून ज्यादा बहने के कारण उसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर ताश पत्ते मिले। आरोपितों को अभी तक पता नहीं चल पाया है। उधर मृतक के भाई अभिषेक का कहना है कि हरीश और पंकज भी हत्या में शामिल हो सकते है, क्योंकि पंकज का कुछ दिनों पहले कपिल से विवाद हुआ था। मृतक कपिल के दोस्त हरीश का कहना है कि जब चारों बाइक सवार पहली बार उनके पास आकर लौट गए थे। तब कपिल ने बताया था कि उनमें से एक युवक को वह जानता है और वह 15 दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है। पुलिस का मानना हैकि किसी रंजिश के चलते हत्या की गई है। फिलहाल आरोपियों की शिनाख्त के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
इंदौर
युवक की गला रेत कर हत्या में परिचित पर शंका
- 07 Sep 2021