इंदौर। दौलत बाग खजराना में रहने वाले अरबाज पुत्र मोहम्मद अकील खान ने सोनिया मोबाइल दुकान के संचालक प्रकाश और उसके मालिक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक अरबाज ने बताया कि वह जेल रोड डालर मार्केट के पीछे बुधवार को मोबाइल का फोल्डर लेने गया था। फोल्डर पसंद नहीं आया तो दुकानदार से बदलने के लिए कहा तो वह मना करने लगा। इसके बाद उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दी। टोका तो दुकान संचालक और उसके नौकर प्रकाश ने मारपीट की। लोहे का स्टूल सिर पर मारा, जिससे खून निकलने लगा और दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। केस दर्ज करने के बाद आरोपित फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
इंदौर
युवक को दुकान संचालक ने पीटा
- 09 Jul 2021