Highlights

होशंगाबाद

युवक के दोनों हाथ काट

  • 17 Jul 2021

होशंगाबाद। दो दिन पुरानी रंजिश में आठ लोगों ने मिलकर एक युवक के दोनों हाथ काट दिए। बाबई पुलिस के अनुसार चौराहेट निवासी सोमेश गुर्जर का गांव के ही छुट्टू पटेल से विवाद हो गया था। शुक्रवार शाम 7.30 बजे सोमेश गुर्जर व गांव का नाती चौधरी मूंग बेचकर इटारसी से गांव आ रहे थे तभी सिलारी नहर के पास व्यंकट चौधरी, उसके बेटे भगवान और केशव, भतीजे शंकर, मकरन व परिवार के आशीष, छुट्टू और एक अन्य ने घेरकर हमला कर दिया और बका से सोमेश के दोनों हाथ काट दिए। शोर होने पर घायल के परिजन आए और स्वास्थ्य केंद्र बाबई लाए। प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल होशंगाबाद रेफर किया। पुलिस ने 8 लोगों पर जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज किया है।