फायरिंग कर पैरों में झुकाया; घटना का वीडियो आया सामने
भोपाल ,(एजेंसी)। भोपाल में एक युवक को अगवा कर मारपीट का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि अशोका गार्डन थाने की गुंडा सूची में शामिल दीपक ठाकुर और रोहित कबाड़ी ने साथियों के साथ मिलकर युवक को गौतम नगर थाने के सामने से अगवा किया, फिर कार से इंडस्ट्रियल एरिया की बंद फैक्ट्री में ले गए। यहां उसे निर्वस्त्र कर उसके ऊपर ठंडी बियर डाली। फायरिंग कर आरोपियों ने उसे पैरों में झुकवाया।
ये घटनाक्रम 13 अगस्त का है। पीड़ित की मां ने इस मामले में एक अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की है। इससे पहले डीसीपी आॅफिस, एडिशनल डीसीपी आॅफिस में भी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
दोस्त की बर्थडे पार्टी में हुआ था विवाद
पीड़ित युवक का नाम गौरव मिश्रा (23) है, वह निजामउद्दीन कॉलोनी पिपलानी थाना क्षेत्र में रहता है और लेबर सप्लाई की ठेकेदारी करता है। 12 अगस्त की रात को बिलखिरिया इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में दोस्त की जन्मदिन की पार्टी थी। यहां सभी दोस्त नाच गाना कर रहे थे। पास की टेबल पर आरोपी दीपक ठाकुर बैठा था। दीपक ठाकुर ने शोर न करने की बात को लेकर गालियां देना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई। तब दोनों पक्षों में झूमाझटकी भी हो गई। जिसकी शिकायत दीपक ठाकुर ने बिलखिरिया थाने में की थी।
युवक का सरेराह किया अपहरण
अगले दिन 13 अगस्त को गौरव अपने दोस्तों के साथ डीआईजी बंगला चौराहा पर गौतम नगर थाने के सामने बैठा था। तभी आरोपी रोहित कबाड़ी और चार अन्य लोग आए। उन्हें देख गौरव ने बचने के लिए भागने का प्रयास किया। वह पास के एक घर में छिप गया, आरोपी उसे जबरन इस घर से घसीटकर कार में बैठाकर इंडस्ट्रियल एरिया की एक बंद फैक्ट्री में ले गए।
कार में पहले से दीपक ठाकुर बैठा था। फैक्ट्री में अन्य 10-12 लोग मौजूद थे। वहां आरोपियों ने गौरव को निर्वस्त्र किया। उसके साथ पाइप, डंडे और बेल्ट से जमकर मारपीट की। दबाव बनाने दो युवकों ने उसके बेहद करीब तीन राउंड फायर किए। इसके बाद दीपक के पैरों में झुकने के लिए कहा गया। उसे पीट-पीटकर पैर लगवाए गए।
टीआई हेमंत श्रीवास्तव के मुताबिक मामले की जानकारी नहीं है। थाने में ऐसी कोई शिकायत भी फिलहाल नहीं आई है। शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल
युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, उस पर ठंडी बियर डाली
- 05 Oct 2024