राजगढ़। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के लसुल्डी गांव में एक युवक की घर के पिलर पर रस्सी से बांधकर पिटाई का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। घटना रविवार की बताई जा रही है। घायल गिरिराज दांगी को खिलचीपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके परिजन की शिकायत पर खिलचीपुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस आई तो पीटने वाले भाग गए
गिरिराज के भाई कमल दांगी ने वह अपने परिवार के साथ लसुल्डी गांव में रहते हैं। हमारा मोहनलाल से परिवार से पुराना विवाद चल रहा है। रविवार सुबह मेरे भाई गिरिराज ने गांव के मंदिर में प्रसाद चढ़ाया। जब वहां प्रसाद बांट रहा था, तब मोहनलाल से उसकी कहासुनी हो गई। उस समय मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से सुबह तो मामला शांत हो गया था, लेकिन रात को जब मेरा भाई गिरिराज गांव में घूम रहा था तो राधेश्याम दांगी, रामचरण दांगी, महेश दांगी और शैतान बाई ने उसको पकड़ा और घसीटते हुए अपने घर के पास ले गए। उसे पिलर पर बांधकर पीटा। हमें पता चला तो डायल 100 को सूचना दी। जब पुलिस का वाहन गांव में पहुंचा तो आरोपी भाग निकले।
राजगढ़
युवक को पिलर से बांधकर पीटा, चार पर केस
- 13 Dec 2023