Highlights

इंदौर

युवक के परिवार का उसके दोस्त पर हत्या का शक, राष्ट्रीय सफ़ाई मजदूर संघ एवं परिवार द्वारा डीआईजी को की शिकायत

  • 24 Sep 2021

युवक राहुल की मौत, मल्टी की छत से गिरने से हुई थी 
इंदौर। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के  दिग्विजय सिंह मल्टी अहीरखेडी का हैं ,चार सितंबर को राहुल नाम के युवक की मौत  मल्टी की छत से गिरने से हुई थी। परिवार को राहुल के दोस्त साहिल पर शक है, राहुल के परिवार ने दोस्त राहुल पर  हत्या के आरोप लगाये हैं।            
राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ और द्दिग्विजय सिंह अहिर खेड़ी रहवासियों द्वारा बड़ी संख्या में इंदौर डीआईजी को की गयी शिकायत में परिवार ने राहुल की मौत पर उसके दोस्त साहिल पर हत्या के आरोप लगाये।मृतक की मां ने बताया कि चार सितंबर को राहुल अपने दोस्त साहिल के साथ घूमने फिरने का बोलकर घर से निकला था कुछ समय बीत जाने के बाद राहुल का दोस्त साहिल  राहुल के घर पहुंच कर उसके पहने कपड़े घर देने पहुंचा, तो घरवालों को शंका हूई  तब राहुल को ढूंढने के लिए साहिल के साथ उसके परिजन और माता-पिता घर के पास ही बनी मल्टी पर गए जहां जमीन पर राहुल मृतक अवस्था में मिला जिस पर परिवार वालों को शंका हुई।इसकी शिकायत नजदीकी थाना द्वारकापुरी पर की गई और हत्या की आशंका जताई गई,परन्तु पुलिस द्वारा साहिल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर छोड़  दिया गया। कार्यवाही ना होने पर राहुल के परिजनों द्वारा गुरुवार को बड़ी संख्या में डीआईजी ऑफिस पहुंच कर लिखित शिकायत दी गई है कि राहुल द्वारा आत्महत्या नहीं हत्या की गई है  इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और आरोपियों पर सख्त से सख्त कारवाई की जाए।