Highlights

इंदौर

युवक को बेल्ट और लात घूसों से पीटा

  • 23 Dec 2023

इंदौर। नींब से टोटका कनरे की बात को लेकर हुए विवाद में चार आरोपियों ने एक युवक को बेल्ट और लात घूसों से पिटाई कर दी। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। थाना विजयनगर पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना बर्फानी धाम पानी की टंकी के पास हुई। पुलिस ने फरियादी मनीष पिता मानसिंह यादव निवासी फिनिक्स टाउनशिप कैलोद हाला की रिपोर्ट पर आरोपी रजत शाह,उसका  भाई अमित शाह साथी प्रिंस बांगर व अर्जुन लोवंशी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धाराओं  के तहत केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मैं और मेरा दोस्त नितिन दोनों बर्फानी धाम पानी की टंकी के पास रजत शाह से मिलने आए थे। उसी दौरान रजत के साथ उसका भाई अमित और दो अन्य साथी प्रिंस व अर्जुन भी आए थे। इस दौरान आरोपी रजत ने कहा कि तू मेरे ऊपर नींबू उतारकर फेंक रहा है। जब मैंने मना किया कि मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं। इसी बात को लेकर चारों आरोपियों ने विवाद शुरू कर दिया और मुझे ओर मेरे दोस्त नितिन को गालियां देने लगे। जब मैंने उन्हें गालियां देने से मना किया तो आरोपियों ने बेल्ट,हाथ में पहने कड़े से मारा और फिर लात घूसों से भी पीटा। हमले में मुझे सिर में चोट लगी। बीच बचाव में मेरे दोस्त को भी चोट आई है।