उज्जैन में आरोपी ने चेहरे पर लातें मारी; बाइक में की तोड़फोड़
उज्जैन । उज्जैन में एक युवक को बेहोश होने तक पीटने के दो वीडियो सामने आए हैं। ये वीडियो नीलगंगा थाना क्षेत्र के शांति नगर के आसपास के बताए जा रहे हैं। कब के हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि कोई शिकायत नहीं आई है। एक वीडियो में दिख रहा है कि युवक को आरोपी डंडे से बुरी तरह पीट रहा है। युवक उसके पैर छूता है। छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। लेकिन, आरोपी उसे पीटना जारी रखता है। उसकी पीठ, हाथ, पैर पर ताबड़तोड़ डंडे मारता है। पिटाई से युवक अधमरा होकर जमीन पर गिर जाता है। दूसरे वीडियो में आरोपी अधमरे पड़े युवक को पीटना जारी रखता है। उसे घसीटकर सड़क पर ले जाता है। चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर लात मारता है। इसके बाद मौके पर खड़ी बाइक में भी तोड़फोड़ करता दिख रहा है।
आरोपी कहता सुनाई दे रहा है, ह्यआज तक मेरे घर के सामने कोई नहीं आया, तेरी कैसे हिम्मत हुई घर आने की...।ह्ण
एसपी गुरु प्रसाद पराशर ने कहा कि वीडियो की जांच कर रहे हैं। दोषी पर कार्रवाई करेंगे। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि अब तक किसी ने भी मामले की शिकायत नहीं की है।
उज्जैन
युवक को बेहोश होने तक डंडे से पीटा
- 16 Feb 2024