Highlights

इंदौर

युवक की मौत; घटना स्थल से बाइक गायब

  • 27 Feb 2024

इंदौर। तीन इमली ब्रिज पर देर रात हुए एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई। बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। युवक की बाइक मौके पर नहीं मिली है। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
भंवरकुआ पुलिस का कहना है कि मृतक का नाम हिमांशु पुत्र योगेश शर्मा है। वह मंगल सिटी मॉल के पास का रहने वाला था। रात में घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसे उपचार के लिए एमवाय भेजा गया। देर रात उसने दम तोड़ दिया। हिमांशु मूल रूप से शिवपुरी का रहने वाला है। उसके परिचितों ने बताया कि उसके पास बाइक थी। लेकिन पुलिस को बाइक नहीं मिली है। परिवार की जानकारी निकाली जा रही है। दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
1111111111111111111111
डकैती डालने से पहले बदमाश धराए
इंदौर। कनाडिय़ा क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते पांच बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए बदमाशों में से एक खजराना थाने का कुख्यात गुंडा भी शामिल है। आरोपियों से कुल्हाड़ी, दो चाकू, सब्बल, मिर्च पावडर जब्त किया है। थाना प्रभारी केपी यादव रविवार को कांबिंग गश्त कर रहे थे। तभी मुखबीर को सूचना मिली की क्षेत्र में कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मुखबीर के बताए स्थान से महबूब पिता मकसूद अली निवासी सोनकच्छ, मोहम्मद शेख पिता सलीम खान निवासी आजाद नगर, सुरेश पिता कलवा बलाई निवासी संचार नगर, अमजद खान पिता जहूर निवास आजाद नगर, शेख अहमद पिता शेख हैदर निवासी तंजीम नगर को पकड़ा। शेख अहमद पर खजराना थाने में कई केस दर्ज हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सट्टा करने तथा नशे की लत के लिए वे वारदातों को अंजाम देते थे।