इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना अंतर्गत प्लास्टिक बैग बनाने वाली कमर्शियल कंपनी में मंगलवार को एक मजदूर की मौत हो गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने हंगामा कर फैक्ट्री प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक अकोलिया निवासी हरभजन पिता लघु नामदेव (45) मंगलवार सुबह घर से अप्रैल पार्क स्थित कमर्शियल कंपनी में काम करने निकला, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा। कंपनी से संपर्क करने पर परिजनों को पता चला कि तबीयत खराब हो जाने की वजह से उसे पीथमपुर के हेल्थकेयर अस्पताल में ले जाया गया है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि कंपनी प्रबंधन ने उनके पिता की मृत्यु की जानकारी समय पर नहीं दी। साथ समय पर इलाज न कराने के से मजदूर की मौत हो गई।
इंदौर
युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
- 24 Feb 2024