Highlights

इंदौर

युवक की मौत में हत्या का आरोप, पिता ने की आईजी से मांग, बेटे की मौत की एसआईटी से कराएं जांच

  • 15 Sep 2021

इंदौर। गत दिनों आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में हुई युवक की मौत के मामले में उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पिता ने अपने बेटे की मौत को हत्या बताते हुए आईजी से मांग की है कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए और निष्पक्ष जांच कराई जाए। पिता ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री प्रबंधन जिसे दुर्घटना बता रहा है दरअसल वो घटना है जिसे फैक्ट्री के अंदर के ही किसी आदमी ने कारित किया है।
आईजी की ओर से ज्ञापन लेने पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करण सिंह रावत ने मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन परिवार को दिया है।मूसाखेड़ी के विकास नगर में रहने वाले राजेन्द्र कुमार सक्सेना ने बताया कि उनका बेटा हिमांशु नेमावर रोड स्थित डायमंड चिप्स (प्रताप स्नैक्स लिमिटेड) में काम करता था। 25 अगस्त को वो अपने काम पर फैक्ट्री गया था, जहां रात ज्यादा हो जाने पर उसने फोन करके बताया कि वो फैक्ट्री के ही लेबर क्वार्टर में रुक रहा है, सुबह घर आएगा। सुबह हिमांशु घर नहीं पहुंचा करीब सुबह साढ़े नौ बजे फोन आया कि हिमांशु के साथ कुछ घटना हो गई है। फैक्ट्री पर पहुंचे तो हिमांशु मृत अवस्था में था। फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया कि चेम्बर में गिरने से उसकी मौत हुई है, लेकिन घटना स्थल की हालत देखकर लगा कि हिमांशु की मौत कोई दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश है। पीडि़त परिवार ने आईजी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि हिमांशु की मौत की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से करवाई जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। पुलिस ने मामले में जांच कर दोषिय़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन पीडि़त परिवार को दिया है।