इंदौर। अन्नपूर्णा इलाके में दो दिन पहले एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। परिवार ने मारपीट की शंका जाहिर की। जिसमें पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो गंभीर चोट के चलते मौत की बात स्पष्ट हुई।
इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक युवक को आरोपी बनाया है। उसे हिरासत में ले लिया है। अन्नपूर्णा टीआई संजू कामले के मुताबिक ऋषभ (32) पुत्र हेमंत कसरे निवासी सुदामा नगर की मौत के मामले में निलेश पुत्र शंकर राव के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में मारपीट के कारण शरीर के आंतरिक अंगों में रक्त के बहाव होने की बात सामने आई है। हेमंत शनिवार रात घर पहुंचा तब वह नशे में था। उसके हाथ पैर पर चोट के निशान थे। रात में सोने के बाद उसने अपनी मां से 1.30 बजे पानी मांगा।
इसके बाद तीन बजे उसके शरीर में हलचल नहीं दिखने पर मां ने आसपास के लोगों से मदद मांगी। उसे एमवाय ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया।
सेलेरी मिलने के बाद काम पर नहीं गया
ऋषभ इलाके की ही वेदांता ज्योतिष कंपनी में काम कर रहा था। यहां से वह मोबाइल और रुपए लेकर 5 दिसंबर को आया। इसके बाद काम पर नहीं गया। परिवार ने बताया था कि सुबह दो कर्मचारी घर भी आए। उन्होंने मोबाइल वापस करने की बात की। रात में जब ऋषभ घर आया तो उसके पास मोबाइल भी नहीं था।
इंदौर
युवक की मौत में हत्या का केस, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
- 12 Dec 2023