इंदौर। एमआईजी इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है । आरोप नशे के कारोबार से जुड़े तस्करों पर लगा है। घायल लड़के के भाई का आरोप है कि उसके भाई को नशे की गर्त में पहुंचा दिया। विरोध किया तो जानलेवा हमला किया है।
एम वाय अस्पताल में कल रात गंभीर घायल हालत में अतीत पिता अशोक निवासी पाटनीपुरा को इलाज के लिए उसका भाई सुमित लेकर पहुंचा था । भाई का आरोप है कि अतीत को आरोपी विकास ठाकुर, छोटे ठाकुर, सनी पाल और छोटा पंडित ने चाकुओं से गोदा है । छोटे ठाकुर पर आरोप है कि वह नशा पेडलर है। उस पर नशा तस्करी के कई मामले दर्ज है । आरोपियों ने अतीत को नशे का आदी बना दिया और उससे तस्करी भी करवा रहे थे । इसी बात का कल सुमित ने विरोध किया था तो झगड़ा हो गया। तब आरोपियों ने अतीत को निशाना बनाते हुए उसे चाकू से गोद डाला। मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुराने विवाद में मारा
उधर, हातोद थाना क्षेत्र के बागरी मोहल्ला में मो. रईस पिता सलीम खान निवासी प्रकाशबाग कालोनी को लखन उर्फ पड़िया निवासी बागरी मोहल्ला ने पुराने झगड़े की बात को लेकर गालियां दी, जिसका रईस ने विरोध किया तो लखन ने गालियां देते हुए मुक्कों से मारपीट की। रईस की शिकायत पर हातोद पुलिस ने लखन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
इंदौर
युवक को मारे चाकू, हालत गंभीर
- 11 Nov 2024