Highlights

इंदौर

युवक का मुंह झुलसा, बदमाश ने फेंका था ज्वलनशील पदार्थ

  • 31 Mar 2023

इंदौर। देर रात द्वारकापुरी इलाके में एक युवक के मुंह पर बदमाश ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया जिससे उसका चेहरा झुलस गया।घटना के बाद आरोपी  जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।  घायल का नाम मनोज पिता गोपाल मोरे निवासी दिग्विजय मल्टी है। उसने पुलिस को बताया कि घर में खाना खाने के बाद रात में घर के बाहर घूम रहा था तभी क्षेत्र का रहने वाला बदमाश गणेश पिता जगदीश आया और पुराने विवाद को लेकर गालियां देने लगा । गाली देने से मना किया तो उसने जेब में रखी बोतल निकाली और  मुंह पर डाल दी जिसके कारण युवक का मुंह झुलस गया । युवक ने शोर मचाया तो उसका भाई राजेश और चचेरा भाई मिथुन आए और अस्पताल इलाज के लिए ले गए। द्वारकापुरी पुलिस ने आरोपी गणेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। इसी प्रकार  अन्नपूर्णा चौपाटी पर नितिन पिता मुकेश निवासी सुदामा नगर को गोपाल प्रजापत और उसके एक अन्य साथी  ने रोका और पुराने विवाद को लेकर गालियां देने लगे। नितिन ने गाली देने से मना किया तो गौरव  ने चाकू निकाला और उसपर हमला कर  दोनों भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।