Highlights

दतिया

युवक का रेस्क्यू:तीसरे दिन भी नहीं मिला शव

  • 19 Jul 2022

 मछली पकडऩे के दौरान नदी के तेज बहाव में बह गया था युवक
दतिया। सिंध नदी सलखुआ घाट पर शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सिंध नदी के तेज बहाव में बहे युवक शाहरुख खान पिता गफ्फार खान का शव 3 दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। सेवढ़ा पहुंची एसडीआरएफ की टीम रविवार को सुबह से लेकर सोमवार शाम तक मोटर वोट की मदद से तलाश में जुटी रही। नदी में एक से डेढ किमी की दूरी में खोज लेने के बाद भी टीम को सफलता नहीं मिल सकी। अभी शव की तलाश जारी है मौके पर भारी पुलिस बल एवं प्रशासन मौजूद है।
सिंध नदी घाट पर मछली पकडऩे के दौरान सेवढ़ा के वार्ड क्रमांक 6 निवासी शाहरुख खान नदी में फिसलकर डूबने लगा। इस दौरान युवक को नदी में डूबता देख वहां मौजूद लोगो ने सिंध नदी स्थित चौकी पर तैनात होमगार्ड सैनिकों से बचाने की गुहार भी लगाई। लेकिन उनके पास बचाने के लिए कोई साधन नहीं था। नतीजन वह कुछ कर पाने में असफल रहे। युवक शाहरुख के परिजनों का कहना था कि स्ट्रीमर अगर सही होता तो समय रहते युवक को डूबने से बचाया जा सकता था। वहीं शनिवार रात को एसडीआरएफ की टीम सेवढ़ा सनकुआं धाम पर घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर एसडीआरएफ टीम के द्वारा मोटर वोट की सहायत से शव की तलाश की जा रही है।
सेवढ़ा थाना प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि, मछली पकडऩे के दौरान युवक नदी के तेज बहाव में डूब गया है। जिसके शव की तलाश एनडीआरएफ टीम की मदद से जारी है। अभी तक नदी के आसपास के गांव और नदी में एक से डेढ़ किलोमीटर तक खोजा जा चुका है,पर अभी तक शव का कुछ पता नहीं लग सका है। साथी लगातार एनडीआरएफ टीम के 6 और सेवढ़ा थाने से भी 6 जवान 2 मोटर वोट की सहायता से शव की तलाश कर रहे है। खबर लिखे जाने तक सब का पता नहीं लग सका है