Highlights

इंदौर

युवक को लूटा, आरोपी पकड़ाए

  • 09 Sep 2023

इंदौर। युवक को चाकू अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि  नशे की खर्च के लिए आरोपी लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। उनके पास से 8 लूट के मोबाइल,नकदी और चाकू बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने कई वारदातें कबूली हैं।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि 7 सितंबर को दीपक पिता मोतीलाल निवासी भागीरथपुरा बाइक पर सवार होकर सांवेर रोड से गुजर रहा था।  नमकीन क्लस्टर के पास एमआर 4 रोड पर सामने से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोका और गले पर चाकू अड़ा मारपीट कर उससे मोबाइल व नगदी छीन ली थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश इलाके में घूमते हुए देखे गए हैं इस पर टीम ने केतन बुंदेला ,सुखलिया और राहुल शर्मा, खातीपुरा को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया मोबाइल,नकदी जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य वारदातों में भी लूटे गए मोबाइल बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश बाणगंगा थाने के लिस्टेड बदमाश हैं उन पर कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।