Highlights

इंदौर

युवक का शव मिला

  • 17 Jun 2021

इंदौर। बुधवार को खजराना थाना क्षेत्र में तालाब में एक युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फेल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया, वहीं मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि लाश तीन-चार दिन पुरानी है। युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है। चेहरा खराब होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। कपड़े देखकर मजदूर लग रहा है। संभवत: वह शराब के नशे में तालाब में डूब गया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।