Highlights

इंदौर

युवक की संदिग्ध मौत

  • 11 Oct 2023

इंदौर। चंदन नगर में रहने वाले युवक की रानीपुरा इलाके में मौत हो गई। दोस्तों के मुताबिक रात में उसकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसने खून की उल्टियां की। जिसके बाद दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जहर खाने की बात कही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये मर्चुरी में रखवाया गया है।
पुलिस के मुताबिक शहजाद (24) पिता अकरम कुरैशी निवासी चदंन नगर को उसका दोस्त मुदस्तर देर रात एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां शहजाद की मौत हो गई। दोस्त ने बताया कि शहजाद अपने परिवार से अलग रहता है। रात में उसका कॉल आया। उसके रिश्तेदार के साथ वह अस्पताल लेकर पहुंचे।
शहजाद रानीपुरा में किराये के कमरे में रहता है। दो दिन पहले उसका भाभी से विवाद हुआ। उसकी तबीयत भी खराब है। इसके चलते वह डॉक्टर के यहां से अपना उपचार भी करवा रहा था। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।