Highlights

ग्वालियर

युवक की सिर में गोली मारकर हत्या,  एक साल पहले मकान बेचकर शिफ्ट हुआ था

  • 22 Jun 2024

ग्वालियर।  ग्वालियर में गुरुवार-शुक्रवार की रात एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव सुबह माधौगंज थाना क्षेत्र के पान पत्ते की गोठ में हनुमान मंदिर के पीछे मिला। करीब 6 बजे मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान मन्नत उर्फ भानु छारी (25) निवासी गुढा के रूप में हुई है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि युवक की हत्या किसने और क्यों की? सीएसपी आयुष गुप्ता ने कहा, ह्यमामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
डेढ़ महीने पहले छोड़ दी थी नौकरी
पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मन्नत करीब एक साल पहले तक पान पत्ते की गोठ में ही रहता था। इसके बाद वह अपना मकान बेचकर मां और दो भाइयों के साथ गुढा के बारह बीघा इलाके में रहने चला गया था। दो-तीन दिन में यहां का चक्कर लगाता रहता था।
पुलिस अब पता लग रही है कि मन्नत वहां कब और किससे मिलने आया था? फिलहाल, दोस्तों और परिजन से पूछताछ कर सुराग तलाशे जा रहे हैं। परिजन का कहना है कि मन्नत प्राइवेट नौकरी करता था। डेढ़ महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। मकान बेचने से मिले पैसे से ही उसका गुजारा चल रहा था।