इंदौर। लसूडिय़ा में एक डिजीटल मार्केटिग का काम करने वाले मैनेजर को उसके महिला मित्र के पति ओर दोस्त ने ताबड़तोड़ चाकू मारे। गंभीर हालत में मार्केटिग मैनेजर को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर पुलिस ने मामले में दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया है। टीआई तारेश सोनी के मुताबिक घटना लालटेन रेस्टोरेंट की है। यहां जितेन्द्र पंवार निवासी एमआर 10 अपनी महिला मित्र के साथ डीनर करने पहुंचा। यहां महिला मित्र का पति प्रदुम्न सुनहरे ओर उसका दोस्त सौरभ पहुंचा। प्रदुम्न ने अपनी पत्नी के साथ बैठने को लेकर जितेन्द्र पंवार पर आपति ली। इसके बाद दोनो में कहासुनी हो गई। इसके बाद प्रदुमन ओर सौरभ ने चाकू निकाले। जिसमें जांघ,हाथ ओर पैर पर दोनो ने मिलकर जितेन्द्र को चाकू मार दिए। इसके बाद भी जितेन्द्र काफी दूर तक जान बचाने के लिये भागा। बाद में उसे कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया। रात में सर्जरी के बाद उसे होश आया। पुलिस ने मामले में मंगलवार को बयान लेने के बाद प्रदुमन ओर उसके दोस्त सौरभ के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
इंदौर
युवक की हत्या का प्रयास, मार्केटिंग मैनेजर को महिला मित्र के पति ने मारे चाकू
- 20 Sep 2023