इंदौर। एरोड्रम इलाके में बांगड़दा रोड पर सोमवार देर रात एक युवक का शव मिला है। उसके शरीर पर चाकुओं से गोदने के निशान मिले हैं। पुलिस ने पहचान होने के बाद उसके दो साथियों को पकड़ा है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना बांगड़दा रोड पर बाबा श्री गार्डन के पास की है। यहां 35 साल के युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक तीन से चार बदमाशों ने मृतक पर हमला किया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी जाएगी।
हत्या की सूचना पर डीसीपी आदित्य मिश्रा, एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। शव को झाडिय़ों से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक हाई लिंक सिटी के चौकीदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी।चौकीदार ने बताया कि एक बाइक सवार उसके पास पहुंचा तो उसने बताया था कि एक युवक को कुछ ही दूरी पर कुछ युवक चाकू और लात-घूंसों से मार रहे हैं। जब दोनों वे युवक को बचाने पहुंचे तो घायल युवक को छोडक़र आरोपी दीवार फांदकर भागने लगे। तभी घायल युवक को देखकर पुलिस को सूचना की। लेकिन पुलिस के आने तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इंदौर
युवक की हत्या में दो संदिग्ध पकड़ाए, दो की तलाश
- 05 Mar 2024