Highlights

इंदौर

युवक ने की खुदकुशी, जिम ट्रेनर ने भी दी जान

  • 24 May 2023

इंदौर ।द्वारकापुरी क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले एक युवक ने सुसाइड कर लिया। बताते हैं कि युवक पर कर्जा हो गया था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। मृतक का नाम नरेंद्र लखानी 40 साल है। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करता था जिसमें उसने लाखों रुपए गवा दिए और इसके चलते हैं वह कर्ज में फंस गया। कर्जदार उसे पैसे के लिए परेशान करने लगे इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने नरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार एक जिम ट्रेनर ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली । मृतक का नाम अविनाश मेहता है। परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। कमरे की जांच के दौरान सुसाइड नोट भी मिला है।

व्हाट्सएप पर भेजे अश्लील फोटो  
इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि दोस्त राहुल पिता महेश शर्मा  निवासी परस्पर नगर न्उसके व्हाट्सएप पर गंदे फोटो भेजें मना किया तो जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर, शांति नगर मूसाखेड़ी में रहने वाली किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह दूध लेने जा रही थी तभी रास्ते में कैलाश चौहान ने रोका व छेड़छाड़ करने लगा शोर मचाया तो धमकी देकर भाग गया । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मजदूर की मौत में मैनेजर पर केस
इंदौर। पंढरीनाथ थाना अंतर्गत नया मेन रोड पर 17 मार्च शाम पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा था इसी दौरान चालक अरविंद ने पोकलेन मशीन गड्ढे में डाल दी जिसमें दबने से मजदूर मनोज कुमार पिता नानूराम 32 साल निवासी जवाहर टेकरी की मौत हो गई थी। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मनोहर सिंह के मुताबिक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था जांच के बाद तपन भारती प्रोजेक्ट के मैनेजर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

10 हजार का इनामी आरोपी पकड़ाया
इंदौर। क्राइम की टीम ने विजयनगर में घर में घुसकर नकबजनी की वारदात करने वाले फरार 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से टीम को सूचना मिली थी कि विजयनगर में दर्ज चोरी का आरोपी शहर में देखा गया है। ये लंबे समय से फरार है और इस पर दस हजार का इनाम भी घोषित है। टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मारकर घेराबंदी कर फरार इनामी आरोपी जीतू उर्फ  छीतू बघेल , नंदबाग कालोनी को पकड़ा। इसे विजयनगर पुलिस को सौंप दिया गया है।