Highlights

इंदौर

युवक ने जहर खाकर खाकर दी जान, आठ दिन बाद ही शादी से लौटा था

  • 08 May 2023

इंदौर। द्वारकापुरी में 21 साल के युवक ने रविवार को जहर खाकर जान दे दी। वह आठ दिन बाद शादी से लौटा था। वह घर पर पहुंचा और घर के बाहर ही उसने जहर खा लिया। छोटा भाई उपचार के लिये एमवाय लेकर पहुंचा। यहां इलाज के दौरान रविवार शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक सूर्यदेव नगर में हिमांशु (21) पिता लखन कदम ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। हिमांशु चोइथराम मंडी में अपने पिता ओर छोटे भाई के साथ ही काम करता था। रिश्तेदार ने बताया कि वह आठ दिन पहले पारिवारिक शादी में खंडवा गया था। यहां से परिवार के सभी लोग शादी के बाद ही वापस आ गए थे। लेकिन हिमांशु कुछ दिन बाद आने की बात कहकर वहीं रुक गया था। रविवार को शाम करीब छह बजे के लगभग वह घर पहुंचा था। लेकिन वह घर के अंदर नहीं आया। घर के बाहर ही बैठकर उसने जहर खा लिया। पुलिस के मुताबिक अभी परिवार के बयान नहीं हुए हैं। मामले में जांच की जा रही है।