Highlights

छतरपुर

युवकों ने ठेका कर्मचारी को पीटा,  दुकान में रखा कैश भी ले गए

  • 10 Nov 2022

छतरपुर। छतरपुर जिले के लवकुशनगर में शराब ठेका कर्मचारी से कुछ युवकों ने मारपीट की। इतना ही नहीं युवकों ने कर्मचारी के साथ गाली-गलौज भी की और शराब की बोतलें फोड़ी। 
घटना देर शाम की बताई जा रही है। ठेके में काम करने वाले संजय सिंह ने बताया कि मैं दुकान में काउंटर चला रहा था। तभी कुछ युवक आए और मेरे ऊपर डंडों से हमला कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने रखी बोतलें फोड़ दी और साथ ही रखा कैश भी ले गए।
जानकारी के मुताबिक छतरपुर रोड स्थिति शराब ठेके में काम करने वाले कर्मचारी संजय सिंह ने थाना में शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उसने बताया कि करीब चार युवकों ने शराब की बोतल मांगने और चखने के लिए रुपए नहीं देने पर डंडों से मारपीट की। इतना ही नहीं युवकों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने प्रथम दृष्टया 452, 294, 327, 506, 34 के प्रकरण पंजीबद्व कर जांच में जुट गई है।