Highlights

इंदौर

युवक ने पिया एसिड

  • 02 Oct 2024

इंदौर। बाणगंगा थाना में एक युवक ने एसिड पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जाता है कि आरोपियों ने उसे घेर लिया और पीटने लगे।  जब बचने के लिए घर के अंदर गया तो वे वहां पर भी पहुंच गए। इस आपाधापी में मां घर के बाहर रह गई। उनके साथ में मारपीट नहीं हो जाए इस डर से युवक ने एसिड पी लिया। फिलहाल उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। शुभम पिता कमल जेटिया (22) निवासी शिवकंठ नगर की शिकायत पर सोनू और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर के बाहर रोड पर था। तभी सोनू ने मोबाइल फोन लगाकर घर पर बुलाया। उसके वहां पर जाते ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ में मारपीट कर दी। उसका कहना था कि बहन से बात क्यों करता है। अब अगर उससे बात की तो जान से मार देगा। इसी बात पर विवाद हुआ और आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर िदया। विवाद होता देख आसपास के लोग वहां पर आ गए और बीच बचाव करके उसे छुड़ा दिया। मारपीट से बचने के लिए उसने दौड़ लगाई और घर के अंदर चला गया। अंदर जाकर उसने दरवाजा लगा लिया। इस पर आरोपी सोनू व उसके दोस्त पीछा करते हुए घर तक आ गए। घर का दरवाजा खटखटाने लगे। इस दौरान म मी घर के बाहर ही रह गई थी। जिससे वह डर गया और बाथरूम में जाकर एसिड पी लिया। पापा घर पर आए तो वह उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। अभी उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लियआ है।