Highlights

इंदौर

युवक ने लगाई फांसी, 25 दिन पहले ही किया था प्रेम विवाह

  • 26 Apr 2023

इंदैर। एरोड्रम इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि 25 दिन पहले ही उसने लव मैरिज की थी। पति-पत्नी में दो दिन पहले किसी अन्य लड़की से बात करने की शंका में कहासुनी हुई थी। जिसके बाद मंगलवार रात फिर मोबाइल पर कहासुनी हुई। इसके चलते पोशाक व्यापारी के बेटे ने घर आकर जान दे दी।
पुलिस के मुताबिक केशव नगर निवासी अमित (22) पिता प्रदीप वर्मा को मृत अवस्था में उसके परिवार के लोग मंगलवार रात एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अमित ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। परिजनों ने बताया कि अमित और उनकी बेटी टीना की 30 मार्च को ही शादी हुई थी। दोनों परिवार एक ही कॉलोनी में रहते हैं। लड़का-लड़की के बीच प्रेम संबंध थे। इसके चलते दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी करवा दी थी। दो दिन पहले अमित से पत्नी टीना ने किसी अन्य लड़की से मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद किया था। इस मामले में दोनों को समझाइश भी दी थी। अमित का कहना था कि ऐसा कुछ नही है। लेकिन टीना इस बात से नाराज थी।
रात में अमित से पत्नी टीना की मोबाइल पर फिर से बात हुई थी। इसके बाद टीना घर से कहीं चली गई। अमित इस समय दुकान पर बैठा था। वह दुकान से उठकर घर चला गया। पिता प्रदीप ने अमित की सास शीला को कॉल किया और कहा कि अमित नाराज होकर घर गया है। उसे समझाएं जब शीला कमरे पर पहुंची तो अमित ने अंदर से दरवाजा बंद किया हुआ था। पहले उन्होंने दरवाजा बजाया तो अमित ने कहा कि उसे आराम करना है। इसके कुछ देर बाद उसने फांसी लगा ली। बाद में परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।