Highlights

इंदौर

युवक ने लगाई फांसी, कुछ दिन पहले ही रिहेब सेंटर से मिली थी छुट्टी

  • 30 Jan 2024

इंदौर। बाणगंगा में रहने वाले 23 साल के एक युवक ने नशे की लत के चलते सुसाइड कर लिया। परिवार के मुताबिक वह रातभर हंगामा करता रहा। इसके बाद सुबह कमरे में जाकर फांसी लगा ली। उसे परिवार के लोग एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे।
पुलिस के मुताबिक तरूण पुत्र दशरथ यादव गोविंद कॉलोनी का रहने वाला है। उसने अपने घर की पहली मंजिल पर फांसी लगाकर जान दे दी। तरूण सुबह बाथरूम में जाने का कहकर गया था। इसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। भाई अरूण ने बताया कि वह नशे का आदी था। रात में भी उसने नशे को लेकर काफी हंगामा किया था। आए दिन परिवार से रूपये मांगने को लेकर विवाद भी करता था। उसका रिहेब सेंटर में तीन माह उपचार भी कराया। लेकिन बाहर आने के बाद फिर से वह नशा करने लगा था।
परिवार ने आरोप लगाया कि इलाके में एक स्कूल के पास बदमाश खुलेआम नशा बेचते हैं। तरूण वहीं से नशा लेकर आता था। पुलिस को कई बार जानकारी दी गई। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एक सप्ताह पहले वह पांच हजार रूपये लेकर गया था और पूरा पैसा नशे में खर्च कर दिया था। तरूण के परिवार में उसका भाई अरूण और एक बहन है। पिता सांवेर रोड की एक फैक्ट्री में काम करते हैं।