इंदौर। आजाद नगर में किराये के घर में सात दिन पहले रहने आए एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह मूल रूप से सेंधवा का रहने वाला है। काम के सिलसिले में इंदौर आया था। आजाद नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक बालू सिंह (18) पुत्र साहेब राव निवासी अभिलाषा नगर ने रविवार को कमरे में फांसी लगा ली। वह सतीश के यहां किराये से रहने आया। बालू सिंह की परिचित युवती कविता सोलंकी ने उसे यहां कमरा दिलाया। सतीश के बेटे के ने बालू सिंह को कमरे में लटकते देखा। आत्महत्या को लेकर अभी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई।
इसी प्रकार हीरानगर इलाके में रहने वाले कैलाश (45) पुत्र लालजीराम ने निवासी शक्कर खेड़ी को जहर खाने के चलते उपचार के लिये एमवाय में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। कैलाश का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया गया। परिवार के बयान भी लिये जाएंगे। वहीं द्वारका पुरी के अहीर खेड़ी में भी 55 साल के प्रकाश पुत्र हरदे की गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इंदौर
युवक ने लगाई फांसी, दो अन्य ने जहर दी जान
- 11 Dec 2023