Highlights

इंदौर

युवक पर किया चाकू से हमला, दूल्हे से तलवार से लेकर युवक को मारी

  • 03 Apr 2023

इंदौर। सांवेर थाना क्षेत्र में डीजे जोर से बजाने की बात को लेकर विवाद हो गया इस पर एक युवक पर चाकू से हमला किया और डी जे में तोडफ़ोड़  की। वहीं एक अन्य स्थान पर हुए विवाद में दूल्हे ही तलवार लेकर बदमाश ने सिर में मार दी।
सांवेर निवासी श्यामलाल चौहान ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बेटा सुनील घर में डीजे बजा रहा था इसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले प्रमोद उर्फ बन्ना ने विरोध किया और गाली गलौज की उसे गाली देने से मना किया तो प्रमोद और उसके अन्य साथियों ने सुनील पर चाकू से हमला किया और फिर डीजे में तोडफ़ोड़ कर हत्या की धमकी देकर भाग गए । इसी प्रकार फरियादी कृष्णा कुमार पिता गोविंद झाड़े निवासी  वीणा नगर ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्त सूरज के साथ एमआर10 स्थित भगवती ढाबा के बाहर गया तो हमारे पास वाली टेबल पर बैठे तीन अज्ञात लड़के बाहर आकर  गालियां देने लगे  गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके गर्दन और कमर पर चाकू मार दिया और धमकी देकर भाग गए।  पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
उधर, एक युवक पर विवाद के चलते दूसरे युवक ने दूल्हे से तलवार छिनकर हमला कर दिया। इस दौरान उसका दोस्त बीच बचाव के लिए आया तो उसे भी घायल कर दिया।  लसूडिय़ा पुलिस के अनुार कुलदीप पिता भगवान सिंह वास्कले उम्र 20 साल निवासी आकाशवाणी के सामने पाल झुग्गी झोपडी एबी रोड की रिपोर्ट पर  राहुल निवासी दिलीप नगर बिजासन के पास, सोनू तवर निवासी आकाशवाणी के सामने पाल झुग्गी झोपडी एबी रोड और अरुण के खिलाफ केस दर्ज किया है। घायल कुलदीप ने पुलिस को बताया कि झगड़ा अरंडिया कांकड़ में हुआ। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में वह पहुंचा था, जहां राहुल के भांजे को मेरा धक्का लगने से गिरने की बात पर से राहुल अश्लील गालियां देने लगे तो मैने गाली देने से मना किया। इस पर राहुल ने दूल्हे से तलवार ले ली और मुझे मारी जो मेरे सिर मे लगी। मैं चिल्लाया व बीच बचाव किया तो राहुल के दो अन्य साथी सोनू व अरुण आए और पत्थर मारने लगे जो मेरा साथी अजय बघेल बीच बचाव करने आया तो उसे पत्थर सीधे पैर के पंजे मे लगा जिससे उसे चौट आयी है जब हम वहा से जान बचा कर जाने लगे तो वह लोग बोले की आईंदा इधर आये तो जान से खतम कर देंगे। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।