Highlights

इंदौर

युवक पर किया हमला

  • 28 Aug 2023

इंदौर। भंवरकुंआ में एक युवक के साथ में मारपीट हो गई। वह सडक़ पर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था इसी दौरान कार सवार आरोपी आए और उसके साथ में मारपीट कर दी। अंकित पिता मुरली इवने(19) निवासी संजय गांधी नगर की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। अंकित ने पुलिस को बताया कि उद्योग नगर पालदा में खड़ा हुआ था। इसी दौरान कार से आरोपी उसके पास आकर रूके और उससे पूछा कि यंहा पर क्या कर रहे हो। उसने बोला कि दोस्त का इंतजार कर रहा है। इसी बात पर आरोपियों ने विवाद किया और डंडे, बेल्ट से उसके साथ में मारपीट करना शुरू कर दिया। उसकी पीठ और पैर पर चोट आई है। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी वंहा से भाग गए। वहीं अजय पिता रामसिंह अहिरवार(&6) निवासी व्यास नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने उसे पीट दिया। अजय ने पुलिस को बताया कि मैं भूरा के साथ उसके घर गया. भूरा बोलने लगा कि तूने ठेला दिलवाया है रूपए भी तू दे। उसने रूपए देने से मना किया तो आरोपी ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट करने लगा उसने डंडे से पीठ और पैर पर मारा।