इंदौर। विवाद के चलते युवक पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। चंदन नगर पुलिस ने मामले में आरोपी पर केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि घायल युवक का नाम दीपक पिता मनोहर सौदागर निवासी हरि ओम नगर है । उसकी शिकायत पर आरोपी बारीक उर्फ राज निवासी पंचमूर्ति नगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के पास खड़ा था, तभी आरोपी राज वहां पहुंचा और गालियां देकर कहा कि तू बहुत तेज चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। एक दूसरे को दोनों ने लात घूंसों से मारा पीटा। आरोपी इस के बाद अपने घर में गया और चाकू लेकर आया। उसने दीपक की गर्दन और पीठ पर चाकू मारे। घटना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। लोगों ने जैसे तैसे घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
घर के बाहर गाड़ी जलाई
इंदौर। अन्नपूर्णा इलाके में एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी में अज्ञात आरोपी ने आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि बाबू घनश्यामदास नगर में रहने वाले किरण पथरोड की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आगजनी का मुकदमा दर्ज किया गया है। किरण ने पुलिस को बताया कि बीती रात उनकी मोटरसाइकिल घर के बाहरी खड़ी थी, अज्ञात बदमाश ने देर रात उसमें आग लगा दी। उन्हें पता लगा तो वह घर के बाहर आए और आग बुझाई लेकिन तब तक गाड़ी में काफी नुकसान हो गया था।
इंदौर
युवक पर चाकू से हमला
- 20 Sep 2023