Highlights

इंदौर

युवक पर जानलेवा हमला

  • 02 May 2023

इंदौर। शराब दुकान पर पहुंचे युवक को बदमाशों ने घेर लिया और उस पर चाकू व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के चलते क्षेत्र में अफरा -तफरी मच गई। घायल को उपचार के लिए अस्प्ताल लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि राजू पिता वि_लराव पवार निवासी फिरोज गांधी नगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि दोस्त गणेश पिता बालनाथ के  साथ निवासी बंसी प्रेस की चाल रात में बंसी प्रेस के पास शराब की बोतल खरीदने गया था जहां राहुल उर्फ कालू निवासी जीवन की फेल विकास उर्फ चिंटू निवासी टापू नगर और अभिषेक  उर्फ़ आशु ने बेवजा उसे गालियां देते हुए कहा कि तू क्षेत्र में खूब दादागिरी करता है इसी बात को लेकर उस पर चाकू से हमला किया और फरार हो गए । घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। गणेश को तत्काल बड़े अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खबर लिखे जाने तक गंभीर बनी हुई थी। पुलिस के मुताबिक गणेश की दोनों पैरों की जांग और कमर पर चाकू के घाव पाए गए हैं। परदेशीपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 294 और 506 का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।