इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया।घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वह अपने बड़े भाई और दोस्त के साथ बात कर रहा था। आरोपी ने बिना वजह विवाद किया और चाकू मारकर भाग गए।
पुलिस के अनुसार घायल रेहान के बड़े भाई कामरान पिता अब्दुल समद निवासी राजमोहल्ला की शिकायत पर आरोपित फरदीन पिता मुफीद, शादाब पिता फारूक और फरदीन पिता भैया तीनों निवासी राज मोहल्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है। कामरान ने बताया कि वह घायल रेहान का बड़ा भाई है। फरियादी कामरान, भाई रेहान और उनका दोस्त अर्शियान सब्जी मंडी राजमोहल्ला पर रात के समय खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी आरोपी आए और उन्होंने यह कहकर विवाद किया कि वह उनके बारे में गलत बात कर रहे हैं। कामरान और साथियों ने इनकार किया तो आरोपित विवाद करने लगे। तभी आरोपितों ने कामरान भाई रेहान पर हमला कर उसे चाकू से गोद दिया, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
विवाद के बाद गाड़ी में की तोडफोड़
एक अन्य घटना भी मल्हारगंज थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि चौथी पल्टन पुलिस लाइन में रहने वाली रश्मि यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि शुक्रवार को पास ही रहने वाली पूजा रावत ने पुरानी बात को लेकर नया विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। विवाद देख पड़ोस में रहने वाली साधना शुक्ला ने बीचबचाव किया और हम घर जाकर सो गए। सुबह उठकर देखा तो घर के बाहर खड़ी एक्टिवा एमपी 09 यूआर 3291 और एमपी 42 एमजे 6382 की सीट टूटी हुई थी। फरियादी रश्मि को शंका है कि कल हुए विवाद के बाद पूजा रावत ने ही गाड़ी में तोडफोड़ की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर पूजा रावत के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर
युवक पर जानलेवा हमला, तीन बदमाशों ने मारे चाकू
- 06 Dec 2021