इंदौर। दुकान पर चाय पीने गए युवकों के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई। दोनों ओर से लात-घूंसे चले वहीं रॉड से भी हमला हुआ। हमले में 5 युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है।
एमआइजी पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना मंगलवार की रात एबी रोड पर हाउस ऑफ चाय दुकान के पास हुई। एक पक्ष से अभिषेक पिता बिरजू सरोज निवासी संजय गांधी नगर की रिपोर्ट पर आरपी अमित तोमर, अमन मालवीय और अन्य सांथी पर केस दर्ज किया गया। अभिषेक ने बताया कि मैं अपने दोस्तों के साथ हाउस ऑफ चाय पर चाय पी रहा था। तभी अमित ने अमन को धक्का दिया। इससे अमन मेरे ऊपर गिर गया। जब आरोपियों को देखकर चलने का बोला तो वे गालियां देने लगे। मैंने गालियां देने से मना किया तो उन्होंने लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। मेरे दोस्त व भाई मुझे बचाने आए तो एक आरोपी ने हाथ में पहने कड़े से मेरे दोस्त सागर बामनिया के सिर में वार कर घायल कर दिया। अमित ने मेरे सिर पर लोहे की रॉड मार दी जिससे चोट आई।
दूसरे पक्ष से अमन पिता दुर्गेश मालवीय निवासी देवी इंदिरा नगर (पलासिया) की ओर से आरोपी अभिषेक, साहिल और अन्य साथी पर केस दर्ज किया गया। अमन का कहना था कि वह दोस्तों के साथ चाय पीने गया था तो दोस्त अमित का वहां पर पहले से बैठे अभिषेक, साहिल से कहा-सुनी हो रही थी। मैंने समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने मुझे धक्का दिया जिससे मैं अभिषेक के ऊपर गिर गया था। इस पर आरोपियों ने हमला कर दिया। साहिल ने शटर उठाने वाले लोहे के हेंडल से मेरे साथ ही तरुण और रजत पर वार कर दिए। इससे तीनों घायल हो गए।
इंदौर
युवकों में विवाद, जमकर चले लात-घूंसे
- 13 Apr 2023