गुना। एक युवक-युवती ने कोचिंग जा रही छात्रा को किडनैप करने का प्रयास किया। छात्रा बचकर घर पहुंच गई। जब पिता उसे स्कूल छोडऩे जा रहे थे, तब उसने आरोपियों को पहचान लिया। इसके बाद गांव वालों ने उनकी पिटाई कर दी।
गुना में 13 साल की छात्रा को किडनैप करने की कोशिश की गई। छात्रा सुबह कोचिंग जा रही थी, तभी उसे युवक-युवती पकड़कर ले जाने लगे। वह किसी तरह बचकर भागी। जब वह पिता के साथ स्कूल जा रही थी, तो उसने दोनों को पहचान लिया। पिता और दूसरे लोगों ने मिलकर दोनों युवक-युवती को बिजली के खंभे से बांध दिया। दोनों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की। गुस्साए लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक-युवती को पकड़कर थाने ले आई।
घटना बीनागंज इलाके के चांचौड़ा की है। पास के ही गांव लहरचा में रहने वाली 13 साल की छात्रा सुबह 6 बजे पैदल कोचिंग जा रही थी। बीनागंज रोड पर आरोपियों ने उसे किडनैप करने की कोशिश की। दोनों के चंगुल से छूटकर छात्रा घर पहुंची और घटना की जानकारी देते हुए साइकिल से स्कूल जाने से मना कर दिया। पिता से कहा कि वे उसे बाइक से स्कूल छोड़ देंगे।
छात्रा की किडनैपिंग की कोशिश की खबर फैलते ही लोगों ने नेशनल हाईवे-46 जाम कर दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। लोगों का कहना है कि आरोपी नशे के आदी हैं।
छात्रा की किडनैपिंग की कोशिश की खबर फैलते ही लोगों ने नेशनल हाईवे-46 जाम कर दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। लोगों का कहना है कि आरोपी नशे के आदी हैं। छात्रा जब पिता के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी, तभी उसे दोनों आरोपी दिख गए। उसने तुरंत पिता को बताया कि यही लोग उसे पकड़ रहे थे। छात्रा के पिता ने दूसरे लोगों की मदद से युवक-युवती को पकड़ लिया। लोगों ने दोनों को खंभे से बांधकर पिटाई की। इधर, कुछ लोगों ने नेशनल हाईवे-46 पर जाम लगा दिया।
नशे के आदी हैं दोनों...
चांचौड़ा स्ष्ठह्रक्क दिव्या राजावत ने बताया कि पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। स्नढ्ढक्र दर्ज की जाएगी। लोगों का कहना है कि आरोपी नशे के आदी हैं।
अपहरण की कोशिश और पॉक्सो एक्ट में केस
अपहरण की कोशिश से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। सुबह 6 बजे बच्ची के साथ घटना हुई। 7 बजे दोनों आरोपियों के पकड़े जाने के बाद आधे घंटे तक दोनों को बांधकर रखा। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों आरोपियों को थाने लेकर चली गई। 8 बजे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने आधे घंटे तक हाईवे जाम कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद यातायात शुरू किया जा सका। ग्रामीणों की मांग थी कि जल्द से जल्द दोनों पर स्नढ्ढक्र कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। पिता की शिकायत पर चांचौड़ा थाने में अपहरण की कोशिश और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी युवती का ढाबा पुलिस ने गिराया
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती अवैध रूप से वन भूमि पर टपरी बनाकर अस्थाई ढाबा संचालित कर रही थी। पुलिस ने जेसीबी से वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया है। चाचौड़ा पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि युवती ने एक बच्ची के अपहरण की कोशिश की है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।
गुना
युवक-युवती को खंभे से बांधकर पीटा, कोचिंग जा रही छात्रा को किडनैप कर रहे थे
- 15 Oct 2022