Highlights

इंदौर

युवक-युवतियों ने दुकानदार को बुरी तरह पीटा

  • 04 Jul 2024

इंदौर। कुछ युवाओं ने एक चाय नाश्ते की दुकान लगाने वाले की दुकानदार की बुधवार अलसुबह पिटाई कर दी। बताया जाता है कि उसने गाड़ी खड़ी करने के लिए मना किया था। इससे नाराज युवकों और उनके साथ आई युवतियों ने दुकानदार को पीट दिया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो गुरुवार को वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
विजयनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश पुत्र आशाराम राठौर निवासी राजीव आवास विहार ने बताया कि उसकी चाय नाश्ते की दुकान है। बुधवार को सुबह 5 बजे करीब फॉच्र्यूनर कार से चार युवक-युवती उसकी दुकान के सामने पहुंचे। उन्होंने दुकान के आगे गाड़ी खड़ी कर दी। मुकेश ने दुकान के सामने से गाड़ी हटाने को कहा तो इस बात पर आरोपियों ने गुस्सा किया और गालियां देने लगे। फिर आरोपियों ने उसके साथ जमकर सडक़ पर मारपीट की। इस दौरान आसपास के लोग आ गए। उन्होंने बचाया आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।