Highlights

इंदौर

युवक से मारपीट, वीडियो वायरल

  • 29 Aug 2024

इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने सोमवार रात लेडीज शॉप संचालक की शिकायत पर 5 से ज्यादा बदमाशों के खिलाफ रंगदारी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया। युवक अपनी मां के साथ मामा के घर पहुंचा। यहां पर आरोपियों ने उसे अकेला देखकर शराब के लिए रुपए मांगे।
परिवार के लोग बचाने गए तो आरोपियों ने पथराव किया। हालांकि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो एक दिन बाद वायरल हुआ है। तुकोगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात पंचम की फेल की है। 17 साल के निखिल ने बताया कि वह धार में रहकर लेडीज शॉप संचालित करता है। राखी के लिए जन्माअष्टमी पर मां के साथ नाना लक्ष्मीनारायण जूनवाल के घर आया था। रात में वह मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था। करीब साढ़े 12 बजे के लगभग उमेश रानीवाल, दीपू गोटवाल, बीटू, प्रियांशु और विनायक व उसके साथी मिले। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों बाद दिखा है इधर गले में हाथ डाला ओर शराब पीने के लिये रुपए मांगे। इनकार किया तो विवाद करने लगे। इसके बाद मारपीट की। आवाज लगाने पर मां मंजू और मामा जितेन्द्र व अन्य लोग आए तो आरोपियों ने विवाद करते हुए ईंट और पत्थर फेंके। जिसमें निखिल और अन्य लोगों को चोट लगी। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।