इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई एसएसटी(स्टेटिक सर्विलांस टीम) ने कैसरबाग चौकी के पास एक्टिवा वहां से इरफान नामक व्यक्ति से 7 लख रुपए जप्त किए। मौके पर उपस्थित सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार याचना दीक्षित द्वारा की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह यह राशि किसी कार्य के भुगतान के लिए लेकर जा रहा था। तहसीलदार दीक्षित ने उक्त राशि कोषालय में जमा कराई है। अब इरफान को उक्त राशि के संबंध में अपना स्पष्टीकरण समिति के सम्मुख प्रस्तुत करना होगा। उल्लेखनीय है कि चुनाव में ही इस टीम का गठन किया जाता है। यह टीम गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखती है। चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग, जब्ती का जिम्मा रहता है।
इंदौर
युवक से मिले 7 लाख रुपए
- 14 Oct 2023