Highlights

इंदौर

युवकों होटल में बंद कर पीटा

  • 09 Mar 2024

पिस्टल भी दिखाई, कांच फूटने को लेकर हुआ था विवाद,मैनेजर सहित पांच पर केस
इंदौर। लसूडिय़ा इलाके की एक होटल में कांच फूटने के दौरान जमकर विवाद हुआ। बथर्ड पार्टी कर रहे युवक ओर उसके दोस्तो के साथ जमकर मारपीट की गई। इस दौरान एक युवक को होटल के कमरे में बंद कर दिया। डर के चलते वह पहली मंजिल से कूद गया। जिसमें उसका पैर फैक्चर हो गया। पुलिस ने इस मामले में होटल के मैनेजर सहित पांच लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक कुणाल पटेल निवासी गौरीनगर की शिकायत पर दीपक,जैकेश,शिवम,गगन ठाकुर ओर निखील के खिलाफ हत्या का भय बताने,कमरे में बंद कर मारपीट करने ओर अवैध हथियारो से डराकर लट्?ठ ओर लकड़ी के डंडो से मारपीट करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। कुणाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके दोस्त कुणाल राजपूत का जन्मदिन था। जिसमें होटल सेफरान स्कीम नंबर 112 में पार्टी आयोजित की गई। पार्टी में नाचने के दौरान दोस्त सुमित चौरसिया के हाथ से कमरे में लगा काच टूट गया। जिसमें आरोपियों ने कांच के रूपये मांगे। इसके बाद विवाद बढ़ा।
आरोपियों ने सुमित और उसके दोस्तो को सब्बल,प्लास्टिक के पाईप,लकड़ी के डंडे ओर बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। तभी दीपक ओर शिवम ने काउंटर से अंदर से पिस्टल निकालकर डराया। सुमित को मारपीट के दौरान रूपये बुलवाने का कहां ओर किचन के कमरे में बंद कर दिया। सुमित को इतना डराया कि वह पहली मंजिल से कूद गया। इस दौरान उसका एक पैर फैक्चर हो गया। बाद में सुमित को उपचार के लिये अरविदो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
करने वाले थे पुलिस में झूठी शिकायत
जानकारी के मुताबिक होटल में सुमित ओर उसके साथी कुणाल के साथ मारपीट के बाद दोनो को बंद कर होटल के कर्मचारी उन्हें झूठे केस में फंसाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इसी बीच सुमित उपर से कूद गया। जिसमें नजदीक की बिल्ड़ीग की गार्ड ने होटल पर सूचना की। जब उन्होंने वहां सुमित को घायल देखा तो उसके परिवार के लोगो को बुलाकर नशे में गिरने की बात की। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए। इधर पुलिस के पास जानकारी पहुंची। टीआई तारेश सोनी ने मामले की सच्चाई पता करने के लिये होटल में पार्टी मनाने गए युवकों से जानकारी निकाली तो विवाद की सही वजह सामने आई।
रुपए देने को थे राजी
पुलिस के मुताबिक जो कांच कमरे में फूटा। उसकी कीमत करीब 7 हजार रूपये थी। होटल के मैनेजर ओर कर्मचारियों से बात कर उन्होंने रूपये देने की बात भी कर ली। लेकिन जब पीडि़त के दो दोस्त होटल से चले गए तो कमरे में बचे दोनो लडक़ो के साथ कर्मचारियों ने अलग अलग मारपीट की। इसके बाद सुमित को कमरे में बंद किया गया।