Highlights

इंदौर

युवती की अधजली लाश के मामले में शिनाख्त के लिए पोस्टर जारी

  • 06 Dec 2021

इंदौर। करीब सात दिन पहले खजराना थाना क्षेत्र में जली हुई अवस्था में मिली महिला की लाश की पहचान नहीं हो पा रही है। इसकी शिनाख्ती के लिए पुलिस ने पोस्टर जारी किए हैं। पोस्टर में महिला का रंग, कपड़े आदि का उल्लेख किया गया है।
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि बायपास के समीप शहीद पेट्रोल के पास मैदान में 28-29 नवम्बर की मध्य रात्रि को युवती की लाश मिली थी। युवती की पहचान छुपाने के लिए उसे जला दिया गया थाा। शव मिलने के बाद पुलिस ने शिनाख्ती के लिए इंदौर, देवास, धार, खरगोन, खंडवा, उज्जैन आदि जिलों की गुमशुदगी पता की। कहीं से भी महिला के संबंध में जानकारी हासिल नहीं हुई। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। तकनीकी तरीके से पहचान की कोशिश की, लेकिन कहीं से भी सफलता हासिल नहीं हुई। इसके बाद पुलिस को पोस्टर जारी करना पड़ा।
यह लिखा पोस्टर में
युवती की उम्र 20 से 28 साल के बीच है। शरीर इकहरा और रंग गोरा है। पीले रंग का ऊनी टॉप और काले रंग की जोगर जींस पेंट पहनी है। गले मे बंधेज प्रिंट राजस्थानी स्टाइल का स्कार्फ लिपटा हुआ था। पुलिस ने पोस्टर जारी करने के बाद थाने तथा टीआई का मोबाइल नंबर अंकित किया है, ताकि किसी प्रकार की जानकारी मिले तो उक्त नंबरों पर सूचना दी जा सके।