Highlights

इंदौर

युवती के अपहरणकर्ता को ले गई राजस्थान पुलिस

  • 01 Oct 2021

इंदौर। एक युवती को शादी का झांसा इंदौर लाने वाले को पुलिस ने कोर्ट मैरिज के पहले ही पकड़  लिया। उससे हुई पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस को सूचना दी गई। युवती के अपहरण का केस वहां पर दर्ज था। गुरुवार को राजस्थान पुलिस युवक को अपने साथ ले गई।
एमजी रोड पुलिस के मुताबिक जिला न्यायालय से सूचना मिली थी कि दो संप्रदाय के लड़का-लड़की शादी करने घुम रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि लड़का जिसका नाम महबूब पिता राजू खान निवासी धन्नासर तहसील रावतसर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान है। वह अपने घर पड़ोस में रहने वाली हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर लाया है और यहां शादी करने वकील की तलाश कर रहा है। पुलिस ने जब युवक को पकड़कर पूछताछ की तो जानकारी मिली की उसके खिलाफ थाना रावतसर में अपहरण का केस दर्ज है। एमजी रोड पुलिस ने रावतसर पुलिस को युवक के पकड़ाने की जानकारी दी। इसके बाद गुरुवार को रावतसर पुलिस और लड़की के माता-पिता इंदौर आए और लड़की को अपने साथ ले गए। जबकि, रावतसर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।