नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण के बिलाड़ा थाने में एक युवती के आपत्तिजनक फोटो खींच ब्लैकमेल करने और ज़्यादती करने का मामला दर्ज हुआ है। पड़िता ने बताया कि आरोपी शाहरुख ने अपना नाम बदलकर रवि कर लिया और उससे दोस्ती कर उसको अपने जाल में फंसा लिया। उसके बाद आरोपी ने मिलने के बहाने से उसे बुला लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा तथा उसका वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की को अपना धर्म बदल कर उसके मज़हब में आने की बात करने लगा। उसकी बात नही मानने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उस केस में अन्य संगीन आरोपों की पड़ताल किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है।
आपको बता दें कि कुछ माह पहले पीड़िता का जन्मदिन आया तो लड़के ने बर्थडे साथ मनाने की बात कहते हुए उसे गार्डन में बुलाया। पीड़िता वहां पहुंची तो उसे गिफ्ट में फूल देकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई। जिसे पीते ही पीड़िता बेहोश हो गई तो आरोपी ने उससे ज्यादती की। इसके फोटो-वीडियो भी बना लिए। जब पीड़िता को होश आया तो बीपी बढ़ने से चक्कर आने का बताया।
credit - लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
युवती की अश्लील फोटो खींच किया ब्लैकमेल
- 22 Aug 2020